US ने दिया भारत को झटका, GSP दर्जा हटाएगा

अमेरिका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालते ही अमेरिका ने एक बड़ा झटका दे दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि भारत को मिलने वाले जीएसपी दर्जे को खत्म करने के निर्णय से अमेरिका पीछे नहीं हटने वाला। जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंसेज या सामान्य तरजीही प्रणाली (जीएसपी) अमेरिका की ओर से बाकी देशों को बिजनेस में दी जाने वाली छूट की सबसे पुरानी और बड़ी प्रणाली है। इसके तहत दर्जा पाने देशों को हजारों सामान बिना किसी शुल्क के अमेरिका को एक्सपोर्ट करने की छूट दी जाती है। व्हाइट हाउस की घोषणा के मुताबिक भारत का जीएसपी दर्जा 5 जून 2019 को खत्म होने वाला है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने चार मार्च को इस बात की घोषणा की थी कि वह जीएसपी प्रोग्राम से भारत को बाहर करने का विचार कर रहे हैं। इसके बाद 60 दिनों की नोटिस अवधि तीन मई को खत्म हो गई। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत ने अब तक यह आश्वासन नहीं दिया है कि वह अपने बाजारों में अमेरिका को बहुत अच्छी पहुंच प्रदान करेगा। अमेरिका के अधिकारियों ने बताया कि भारत का जीएसपी दर्जा पाए देशों की सूची से बाहर होना लगभग तय है। लेकिन यह दर्जा वापस भी मिल सकता है जब भारत अमेरिकी कंपनियों को अपने बाजारों में सही और समान पहुंच प्रदान कर दें तब तरजीही व्यापार प्रोग्राम का फायदा बहाल किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button