रूस ने यूक्रेन पर दागी 100 से ज्‍यादा मिसाइलें

Kyiv: गुरुवार की सुबह रूस ने यूक्रेन पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर 100 से अधिक मिसाइलें दागीं, राजधानी कीव सहित कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनाई दी।

खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने कहा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में अनेक विस्फोट हुए हैं. पोलैंड की सीमा से लगे ल्वीव शहर में भी विस्फोटों की आवाज सुनी गयी। यह जानकारी वहां के मेयर एंड्रिय सोदोवी ने दी.

विभिन्न क्षेत्रों में यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि वायु रक्षा प्रणाली की मदद से 16 रूसी मिसाइलों को मार गिराया गया. यूक्रेन के दक्षिणी माइकोलैव प्रांत के गवर्नर वितालिय किम ने कहा कि काला सागर के ऊपर पांच मिसाइलों को मार गिराया गया. यूक्रेनी सेना की एक कमान ने कहा कि सुमी क्षेत्र में दो मिसाइलों को मार गिराया गया.

कीव के जिला प्रशासन ने कहा कि वहां दार्नित्स्की में दो निजी इमारतों को रूसी मिसाइल हमलों में नुकसान पहुंचा है. नीपर नदी के दूसरी ओर के क्षेत्र में एक औद्योगिक संस्थान तथा खेल के एक मैदान को भी नुकसान पहुंचा है. लोगों के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है.

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button