TRIPLE TALAQ BILL LIVE: JDU करेगा का विरोध, बिल पर होगी आज लोकसभा में चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) की सरकार आज लोकसभा में तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पास करवाने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा ने अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है। जेडीयू तीन तलाक बिल का विरोध करेगी।

-बिल पेश होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के लिए चिंता की खबर है। क्योंकि एनडीए गठबंधन में भाजपा की साथी जनता दल (यू) तीन तलाक बिल का विरोध करेगी। इससे पहले भी जदयू विरोधी स्वर अपनाती रही है।

-JDU का मानना है कि सरकार की तरफ इस बिल पर किसी तरह की चर्चा नहीं की गई है। इसके अलावा जदयू की आपत्ति है कि तीन तलाक का अपराधीकरण होने के बाद पीड़ित महिलाओं की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इसके अलावा बेल पर नियम को लेकर आम लोगों की राय, सियासी दलों से चर्चा करना जरूरी था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने का जो वादा किया था, उसे पूरा करने की दिशा में आज अपना कदम बढाएगी। मई में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद लोकसभा के पहले सत्र के पहले ही दिन सरकार ने तीन तलाक विधेयक का मसौदा पेश किया था। आज लोकसभा की मंजूरी के लिए इस विधेयक को रखे जाने की योजना है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को इसके लिए व्हिप जारी कर दिया है और उनसे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button