टिम कुक ने दिल्ली में किया ऐपल स्टोर का उद्घाटन

New Delhi: ऐपल ने आखिरकार भारत में अपने दूसरे आधिकारिक रिटेल स्टोर का उद्घाटन दिल्ली के साकेत में कर दिया है। इस स्टोर का उद्घाटन ऐपल (Apple) के सीईओ (CEO) टिम कुक (Tim Cook) ने आज सुबह 10 बजे किया. ऐपल स्टोर (Apple Store) के खुलने के पहले वहां कई लोग आ गए थे जिनसे मुलाकात करने के बाद स्टोर का उद्घाटन किया गया. बता दें, 19 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल के अपना पहला स्टोर खोला था.

जानकारी के मुताबिक, लोग दिल्ली स्टोर के खुलने के पहले ही उसे देखने के लिए पहुंचने लगे थे. गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली के आस-पास के कई इलाकों से सैकड़ों की संख्या में लोग ऐपल स्टोर पर पहुंचे और इन लोगों में स्टोर को लेकर काफी उत्साह दिखा.

सेलेक्ट सिटी मॉल में खुला है स्‍टोर

साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल (Select City Mall) में यह स्टोर खुला है. इस कार्यक्रम के लिए टिम कुक बुधवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. ऐपल ने भारत में भाषाई विविधता को देखते हुए अपने स्टोर पर कुछ खास इंतजाम किए हैं. दिल्ली के ऐपल स्टोर में 18 राज्यों से 70 से ज्यादा कर्मचारी रखे गए हैं. इस स्टोर पर 15 से ज्यादा भाषाओं में ग्राहकों को सर्विस दी जाएगी।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button