सत्येंद्र जैन को जेल में मिलने वाली सुविधाएं घटाई गईं

New Delhi: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन(Satyendra Jain) को जेल में मिलने वाली सुविधाएं घटा दी गई हैं। IG द्वारा गठित कमेटी की सिरफारिश पर जेल में बंद मंत्री सतेंद्र जैन को जेल में मिलने वाली सुविधाओं में कमी की गई है। सेल में से टेबल कुर्सी हटाई गई है। जेल में मैनुअल का उल्लंघन करने की वजह से 15 दिनों तक मिलाई पर रोक लगा दी गई है।

बता दें कि हाल ही में सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल से कई सारे ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो मसाज कराते और जेल के डीजी के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं। जैन के इन वीडियो से पहले सुकेश चंद्रशेखर ने भी एलजी को पत्र लिखकर सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी सुविधा मिलने के आरोप लगाए थे।

जो वीडियो सामने आया था उसमें में कुछ लोग सत्येंद्र जैन के सेल की सफाई करते नज़र आ रहे थे। सेल में पहले एक शख्स अच्छी तरह से पोछा लगाता नज़र आ रहा था। फिर एक दूसरा आदमी आकर जैन के बिस्तर को सेट करता दिख रहा था। सेल में एक शख्स जैन के लिए मिनिरल वॉटर की बोतलें लाते भी नज़र आ रहा था।

News Source Link: 

 

Related Articles

Back to top button