सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन पर शहनाज गिल ने लिखा पोस्ट,मैं तुमसे फिर मिलूंगी…
आज बिग बॉस 13 के विनर, दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का बर्थ एनिवर्सरी है.अगर आज वह जिंदा होते हैं तो वह अपना 42 वां जन्मदिन धूमधाम से मना रहे होते. हालांकि वह न रख कर अपने फैंस के दिलों में है. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी चहेती दोस्त शहनाज गिल ने उनके लिए एक पोस्ट लिखा है.
बता दें कि बिग बॉस 13 शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज गिल को काफी पसंद किया गया था. यह जोड़ी शो में शामिल होने के बाद सभी के पसंदीदा बन गए. उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री और नोक-झोंक को सभी ने खूब पसंद किया. उन्हें प्रशंसकों ने ‘सिडनाज़’ नाम दिया था लेकिन किसी को पता नहीं था कि उनकी किस्मत में कुछ और है. सिद्धार्थ शुक्ला का सितंबर 2021 में निधन हो गया जिसने फैंस को झकझोर कर रख दिया. शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई. इस दर्द से उबरने के लिए शहनाज को काफी वक्त लगा था और वह धीरे-धीरे इस सदमे से बाहर आईं. शहनाज को अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए उनके लिए पोस्ट शेयर करते हुए और अपने हाले दिल को बयां करते हुए देखा गया है. अब सिद्धार्थ के जन्मदिन के मौके पर भी शहनाज ने खास अंदाज में उनका सेलिब्रेट भी किया है.
शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला की प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्हें याद किया. शहनाज ने अपने पोस्ट के कैप्शन में एंजेल, व्हाइट दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, मैं तुमसे फिर मिलूंगी… इसके अलावा उन्होंने लिखा12.12 है.
टीवी से लेकर फिल्मों में किया काम
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. सिद्धार्थ टीवी सीरियल से लेकर फिल्म, वेब सीरीज और रियलिटी शोज तक में नज़र आ चुके हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर 2021 को मुंबई हार्ट अटैक के कारण हो गया था.