कर्नाटक के सीएम पद पर फंसा पेंच,अब बेंगलुरु में हो सकती है नाम की घोषणा

New Delhi: बीते 13 मई को कर्नाटक चुनाव के नतीजे घोषित हुए। 135 सीटों पर विजय प्राप्‍त कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। इस जीत के दो चेहरे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच मुख्‍यमंत्री पद को लेकर अंदुरूनी रस्‍साकशी चल रही है। आलाकमान इस मसले को सुलझाने में लगी हुई है। खरगे के आवास पर हो रही बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे।

बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा कर्नाटक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक भी खरगे के घर पहुंच चुके हैं। डीके शिवकुमार आज ही कर्नाटक से दिल्ली आए, जबकि सिद्धारमैया सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी आए थे। पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी थी, जिसके बाद ये बैठक बुलाई गई थी। लेकिन इस बैठक में भी कर्नाटक के सीएम का फैसला नहीं हो सका। लेकिन अब फैसला बुधवार को होगा।

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button