तालिबान के समर्थन में महबूबा मुफ्ती का बयान, कहा- शरीयत कानून के मुताबिक चले नई सरकार

श्रीनगर। अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार के गठन के बाद पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, तालिबान हकीकत बनकर सामने आ रहा है। अगर वे इस बार शासन करना चाहते हैं तो शरिया जो कहता है जिसमें, औरतों, बूढे, बच्चों के अधिकारी है और किस तरह शासन करना चाहिए। अगर वे इसपर अमल करना चाहते हैं तो मुझे लगता है वे (तालिबान) दुनिया के लिए मिसाल बन सकते हैं।

अगर वे अमल करेंगे तभी दुनिया उनके साथ कारोबार कर सकती है। अगर उन्होंने(तालिबान) 90 के दशक में शासन का जो तरीका अपनाया था उसे अपनाते हैं तो फिर पूरी दुनिया के लिए ही नहीं खासकर अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button