ऋषि सुनक सरकार के डिप्टी PM डोमिनिक राब ने दिया इस्तीफा

 

London: ब्रिटेन के डिप्टी प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री डोमिनिक राब ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा उन्होंने डराने-धमकाने के मामले में जांच शुरू होने के बाद दिया है. ट्विटर पर उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की है. अपने पोस्ट में राब ने लिखा है कि उन्होंने ही इस जांच की मांग की थी और इस्तीफा देने के लिए भी कहा था, अगर इसमें किसी तरह की सत्यता पाई जाती है तो.राब ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि उन्हें यह जरूरी लगता है कि उन्हें अपने शब्दों पर अमल करना चाहिए. पिछले साल अक्टूबर में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद राब तीसरे बड़े नेता हैं जो कि कैबिनेट से व्यक्तिगत आचरण को लेकर बाहर निकले हैं. ऋषि सुनक ने सरकार में आने से पहले एक ईमानदार सरकार देने का वादा किया था.

पिछले साल नवंबर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक सीनियर वकील एडम टोली को राब के खिलाफ दर्ज की गई 2 अलग-अलग डराने-धमकाने की शिकायतों पर जांच करने को अपॉइंट किया था. मंत्री के साथ काम करने वाले सिविल सरवेंट्स की ओर से अधिक शिकायतें सामने आई हैं. वहीं फाइनेंशियल टाइम्स न्यूजपेपर ने जांच से जुड़े एक व्यक्ति को कोट करते हुए लिखा है कि यह सब बहुत ही ‘विनाशकारी’ था.

प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि टोली ने अपने रिपोर्ट सुनक को गुरुवार सुबह सौंप दी थी. ऋषि ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें राब में पूरा विश्वास है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह रिपोर्ट्स के निष्कर्षों पर सावधानी से विचार कर रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट की डेट पर उन्होंने साफ इनकार कर दिया है.

अगर टोली अपनी जांच में राब पर लगे आरोपों को सही ठहराते हैं तो इससे राब को व्यापक स्तर पर बर्खास्तगी झेलनी पड़ेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले के सामने आने के बाद से ऋषि सुनक और कंजर्वेटिव पार्टी को 4 मई को होने वाले चुनाव में नुकसान होने वाला है.

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button