कीर्ति नगर के फर्नीचर बाजार पहुंचे राहुल गांधी; बढ़इयों से मुलाकात की, रंदा चलाया

 

Delhi News: कीर्ति नगर के फर्नीचर बाजार पहुंचे राहुल गांधी; बढ़इयों से मुलाकात की, रंदा चलाया

New Delhi: दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पहुंचे। राहुल गाँधी ने कारीगरों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की। कारीगरों से मिलकर राहुल ने उनसे काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।

राहुल गाँधी ने कहा ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर!
आपको बता दे की इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक रेलवे स्टेशन का दौरा कर और कुलियों से बातचीत कर उनकी समस्‍याओं पर बात कर एक बार फिर लोगों को चौंका दिया।
कांग्रेस नेता का दौरा कुछ महीनों बाद हो रहा है, जब कुछ कुलियों ने उनसे उनके मुद्दों को समझने और उनके उत्थान के लिए काम करने के लिए उनसे मिलने का आग्रह किया था।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने पिछले कुछ महीनों में आम लोगों के बीच जाकर लोगों को चौंका दिया है।
राहुल गांधी ने भोजन करने के लिए बंगाली मार्केट, जामा मस्जिद इलाके का दौरा किया था और फिर यूपीएससी उम्मीदवारों के साथ बातचीत करने के लिए मुखर्जी नगर इलाके का दौरा किया था।

वह छात्रों के साथ दोपहर का भोजन करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी पुरुष छात्रावास में भी गए थे और फिर ट्रक चालकों से उनके दर्द को समझने के लिए हरियाणा के मुरथल से अंबाला तक ट्रक में यात्रा की थी।
गांधी ने धान की राेेपाई के मौसम के दौरान कृषि भूमि का भी दौरा किया था और हरियाणा के सोनीपत में किसानों से बातचीत की थी, दिल्ली के करोल बाग इलाके में बाइक मैकेनिक की दुकानों का दौरा किया था, सब्जियों की आसमान छूती कीमतों के बीच आजादपुर मंडी का दौरा किया था।
उन्होंने यहां अपने आवास पर दोपहर के भोजन पर सोनीपत के किसानों और सब्जी विक्रेता रामेश्वर को भी अलग से आमंत्रित किया था।
हाल ही में उन्होंने लोगों से बातचीत करने के लिए लद्दाख, लेह और कारगिल क्षेत्र में मोटरसाइकिल यात्रा भी की।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button