प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर जारी करेंगे 75 रुपये का सिक्का

New Delhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।  इस दौरान 75 रुपये का सिक्का लॉन्च किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा। सिक्के के एक तरफ अशोक का अंगूठा होगा, जिसके नीचे “सत्यमेव जयते” लिखा होगा। बाईं ओर देवनागरी लिपि में “भारत” और दाईं ओर अंग्रेजी में “इंडिया” लिखा होगा।

सिक्के में शेर के नीचे रुपये का चिन्ह भी होगा और अंतरराष्ट्रीय मूल्यवर्ग में 75 का मूल्यवर्ग होगा। सिक्के का दूसरा पहलू संसद परिसर की छवि दिखाएगा। ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘संसद संकुल’ और निचली परिधि पर अंग्रेजी में ‘संसद संकुल’ लिखा होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक 75 रुपये के इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और 5 फीसदी निकिल और जिंक होगा। इतना ही नहीं, संसद की तस्वीर के ठीक नीचे साल 2023 भी लिखा होगा। सिक्का भारत सरकार के कोलकाता टकसाल द्वारा ढाला गया है और नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button