PM मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम में कहीं ये बातें

Delhi news: PM मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में 'संकल्प सप्ताह' कार्यक्रम में कहीं ये बातें

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandpam) में संकल्प सप्ताह कार्यक्रम (Sankalp Saptaah Programme) की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ही सब कर लेगी, इस सोच से हमें बाहर आना है। समाज की शक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति होती है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन-जिन ब्लॉक्स या जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, मेरा अनुभव है कि वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं। यही कारण है कि आज स्वच्छता के अभियान ने अपनी जगह बना ली है और एक वातावरण बन गया है कि गंदगी नहीं करनी है।

स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त के साथ खालिस्तानियों की बद्तमीजी, गुरुद्वारे में जाने से रोका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अभी जो लोग यहां (भारत मंडपम) आए हैं, वो देश के दूर-सुदूर गांवों की चिंता करने वाले लोग हैं। आखिरी छोर पर बैठे हुए परिवार की चिंता करने वाले लोग हैं. उनकी भलाई के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं और इसी महीने यहां वो लोग भी बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम करते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत मंडपम, जहां विश्व नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे, अब उन व्यक्तियों की मेजबानी कर रहा है जो जमीनी स्तर पर बदलाव लाते हैं। मेरे लिए यह शिखर सम्मेलन G20 शिखर सम्मेलन जितना ही महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉकों के लिए मैं राज्य सरकारों और भारत सरकार के अधिकारियों से आग्रह करूंगा कि वे इस बात पर भी ध्यान दें कि जो ब्लॉक के भीतर सफल हैं, उनका भविष्य भी उज्ज्वल होना चाहिए, ताकि उनमें कुछ करने का जुनून हो। वे परिणाम लाने वाले लोग हैं। उनकी टीमों को आगे बढ़ाना चाहिए।पीएम  मोदी ने कहा कि हम 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भव्यता दिल्ली, मुंबई या चेन्नई में दिखे और हमारे गांव पीछे छूट जाएं। हम इस मॉडल को नहीं अपनाते। हम 140 करोड़ लोगों के भाग्य की जिम्मेदारी लेना चाहते हैं और उनके जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं।

‘टीम इंडिया की सफलता का प्रतीक है यह कार्यक्रम’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम (संकल्प सप्ताह) टीम इंडिया की सफलता का प्रतीक है। यह सभी के प्रयास की भावना का प्रतीक है। यह कार्यक्रम भारत के भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसमें संकल्प के माध्यम से सिद्धि का प्रतिबिंब है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सुशासन की बुनियादी चीज पर फोकस रहेगा तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भी हासिल किए जा सकते हैं।

एक हफ्ते तक चलेगा कार्यक्रम

‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलेगा। संकल्प सप्ताह आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा हुआ है। यह कार्यक्रम सात जनवरी 2023 को पीएम मोदी द्वारा शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर पर शासन में सुधार करना है। इसे देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में लागू किया जा रहा है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button