प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए इंदौर पंहुचे पीएम मोदी

Indore:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी थोड़ी देर बाद 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन(Pravasi Bhartiya Divas Convention) का शुभारंभ करेंगे। एक दिन पहले पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने की जानकारी ट्वीट कर दी थी। पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक महान अवसर है। बता दें कि कोविड-19 महामारी के चार साल के अंतराल के बाद प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जा रहा है। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के नेता भी पहुंचे हैं। हर साल प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है।

बता दें कि पीएम मोदी 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव की डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर पहुंचने पर स्वागत किया। बता दें कि पीएम मोदी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

News Source Link:https://hindi.news18.com/news/nation/pravasi-bharatiya-divas-2023-live-updates-pm-modi-inaugurate-17th-pravasi-bharatiya-divas-conference-in-indore-today-5188045.html

Related Articles

Back to top button