PM मोदी संग ममता ‘दीदी’ की मुलाकात, BSF के अधिकार क्षेत्र को लेकर हुई चर्चा

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दोनों नेताओं की मुलाकात का फोटो साझा किया।

हमारा दुश्मन नहीं है बीएसएफ 

इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने बीएसएफ के बारे में चर्चा की। बीएसएफ हमारा दुश्मन नहीं है। मैं सभी एजेंसियों की इज्जत करती हूं लेकिन कानून-व्यवस्था जो राज्य का विषय है इससे उसमें टकराव होता है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कहा कि संघीय ढांचे को बेवजह छेड़ना ठीक नहीं है, इसके बारे में आप चर्चा करो और बीएसएफ के कानून को वापस लो।उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां बहुत सारी प्राकृतिक आपदाएं हुई हैं इसमें केंद्र सरकार से हमें बहुत पैसा मिलेगा। मैंने वो पैसे देने के लिए बोला, उन्होंने कहा ​कि ठीक है हम परिस्थिति देख कर बताएंगे।

Related Articles

Back to top button