PM मोदी के शपथ समारोह में मारे गए BJP कार्यकर्ताओं के परिवार को बुलाया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरी पारी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ता जो पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए हैं। उनके परिवारजनों को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है।भाजपा के इस कदम से पश्चिम बंगाल में भाजपा को फायदा मिलेगा।

नरेंद्र मोदी की दूसरी बार ताजपोशी के लिए 30 मई को राष्ट्रपति भवन में बड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण भेजा दिया गया है। इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों, राजनीतिक हस्तियों, देश की अहम शख्सियतों को बुलाया गया है। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को नहीं बुलाया गया है। प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सभी उपमुख्यमंत्री, सांसद भी बुलाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button