पाकिस्तान में डीजल लेकर जा रही वैन से टकराई यात्री बस, 18 लोग जिंदा जले

Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक यात्री बस डीजल टैंक लेकर जा रही वैन से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई और कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई।करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में करीब 40 लोग सवार थे, इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

इस्लामाबाद से कराची जा रही थी बस

पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, ये बस राजधानी इस्लामाबाद से कराची जा रही थी। सुबह करीब 4 बजे फैसलाबाद मोटरवे पर पिंडी भट्टियां के पास बस ने डीजल टैंक लेकर जा रही एक वैन को टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में आग लग गई।हादसे में वैन और बस के ड्राइवर की भी मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। लोगों ने खिड़की तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।

जिला पुलिस अधिकारी डॉक्टर फहद ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इन घायलों में से 4 की हालत गंभीर है। बस से 16 शवों को निकाला गया है, जो पूरी तरह जल चुके हैं। पुलिस का कहना है कि शवों की पहचान करना मुश्किल है, जिसके लिए अब DNA तकनीक का सहारा लिया जाएगा।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button