अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान

Delhi News :अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान

New Delhi: मोदी सरकार(Modi government)  ने उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले करोड़ों लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने गैस सिलेंडर की सब्सिडी में इजाफा करते हुए 200 रुपये की जगह 300 रुपये कर दिया है. इसका मतलब है उज्ज्वला योजना(Ujjwala Yojana) के तहत आने वाले लोगों को अब सिर्फ 600 रुपये का गैस सिलेंडर मिलेगा. करीब 37 दिनों में सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में दूसरी बार दाम कम किए हैं. जिसका फायदा 10 करोड़ लाभार्थियों को दिया जाएगा. इससे पहले 29 अगस्त को सरकार ने 200 रुपये गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए थे. जिसका फायदा देश के सभी कंज्यूमर को दिया गया था.

कैबिनेट फैसलों पर एक ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी है. इससे पहले केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये दाम कर दिए थे. जिसके तहत देश के सभी गैस सिलेंडर कंज्यूमर को राहत दी गई थी. तब उज्जवला योजना की 200 रुपये की सब्सिडी और 200 रुपये की कटौती के साथ 400 रुपये की राहत थी. अब सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपये से 300 रुपये तक कर दिया है. जिसके बाद 700 रुपये का मिलने वाला गैस सिलेंडर 600 रुपये का हो गया है.

सितंबर में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को अतिरिक्त 75 लाख एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने की मंजूरी दी थी. केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा था कि अगले तीन वर्षों के दौरान प्रदान किए जाने वाले अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन पर 1650 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा. उज्ज्वला 2.0 के मौजूदा तौर-तरीकों के अनुसार, लाभार्थियों को पहली रिफिल और स्टोव भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा.

देश में करीब 10 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी

एक महीने पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नागरिकों को राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने का फैसला किया था. उदाहरण के लिए, दिल्ली में इस फैसले से 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत मौजूदा 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर से घटकर 903 रुपये हो गई. उज्ज्वला परिवारों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर की मौजूदा लक्षित सब्सिडी के अतिरिक्त थी, जो जारी रहेगी. इस कटौती के बाद उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए दिल्ली में प्रभावी कीमत 703 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी. देश में 31 करोड़ से अधिक घरेलू एलपीजी उपभोक्ता हैं, जिनमें 9.6 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी भी शामिल हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button