सांप के जहर से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की पूछताछ

Noida news:सांप के जहर से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की पूछताछ

Noida: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव से सांप के जगह के मामले में नोएडा पुलिस ने पूछताछ की है. एल्विश यादव मंगलवार (07 नवंबर) की देर रात को गुपचुप तरीके से सेक्टर-20 पुलिस थाने पहुंचा और पेश हुआ. जहां उसके साथ डीसीपी और एसीपी लेवल के अधिकारियों ने लगभग 3 घंटे पूछताछ की. वो देर रात करीब 2 बजे मीडिया से बचते हुए पुलिस थाने निकल गया.

वहीं, आज बुधवार (08 नवंबर) को मामले में गिफ्तार 5 आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड नोएडा पुलिस को मिल सकती है. इसके बाद इन आरोपियों में से एक राहुल के साथ आमने-सामने बैठकर एल्विश यादव से नोएडा पुलिस पूछताछ करेगी. इससे पहले पुलिस ने उसे मंगलवार को पेश होने के लिए समन जारी किया था.

क्या है आरोप?

बता दें कि नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ओटीटी रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस के अनुसार पार्टी के आयोजन स्थल ‘बैंक्वेट हॉल’ से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे जबकि सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था. अधिकारियों ने सोमवार को कहा था कि स्थानीय सेक्टर 49 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके प्रभारी उप-निरीक्षक को हटा दिया गया है. मामले पर पुलिस का कहना है कि एल्विश यादव की भूमिका कितनी है इसकी जांच की जा रही है. वहीं, यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है और पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही. यह मामला पशु अधिकार समूह पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल्स) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427