अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता है,हैदराबाद में बोले पीएम मोदी

अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता है,हैदराबाद में बोले पीएम मोदी

Telangana: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजधानी हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों को आड़े हाथ लिया।पीएम मोदी ने कहा कि अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता है, बीआरएस के नेताओं में भी वही अहंकार दिखता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के लोगों ने ऐसे अहंकारी सीएम को अपने वोट की ताकत से जवाब दिया था। इसी बौखलाहट में यहां के नेता मोदी को गाली देते रहते हैं, बीआरएस के भ्रष्टाचार के तार दिल्ली के शराब घोटाले से भी जुड़े हुए हैं। आज मैं ऐसे लोगों को डंके की चोट पर कहना चाहता हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होके रहेगी, जिन्होंने जनता को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस BRS की C टीम है… दोनों(कांग्रेस-BRS) के DNA में तीन बातें सामान्य है- 1. परिवारवाद, 2. भ्रष्टाचार और 3. तुष्टीकरण… मेरे जीवन में इस मैदान का बहुत बड़ा स्थान है, 2013 में आप सबने मुझे इसी मैदान में बुलाया था. आपने टिकट रखा था कि जो मोदी की सभा में आना चाहता है उसे टिकट खरीदना पड़ेगा. इसकी खबर पूरे विश्व में फैल गई थी. इसी मैदान में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की पक्की नींव रखने का काम हुआ. इस मैदान के आशीर्वाद ने मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया और इसी मैदान के आशीर्वाद से भाजपा का पहला मुख्यमंत्री बीसी मुख्यमंत्री यहीं से बनेगा.

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोट पड़ेंगे, जबकि चुनाव परिणाम सभी राज्यों के साथ 3 दिसंबर को ही जारी होंगे.

Related Articles

Back to top button