परेड में इस बार दिखेगी नारी शक्ति, महिलाएं संभालेंगी टुकड़ियों की कमान

New Delhi: गणतंत्र दिवस 2024 के मौके पर कर्त्तव्य पथ पर होने वाले आधिकारिक समारोह में मार्च करने वाली टुकड़ियों और बैंड से लेकर झांकी और प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों में केवल महिला ही शामिल होगी. रक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. और बताया कि अधिकारी इस तरह के प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सेना और अन्य क्षेत्रों में महिला प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस दिशा में काम किया जा रहा है.सूत्रों ने बताया इस प्रस्ताव पर फरवरी की शुरुआत में रक्षा सचिव की अध्यक्षता में एक डी-ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें निर्णय लिया गया था अगले साल यानी 2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में झांकी और अन्य प्रदर्शनों में केवल महिला ही हिस्सा लेंगी. पिछले कुछ सालों कर्तव्य पथ की वार्षिक परेड में महिला अधिकारियों की बड़े स्तर पर भागीदारी देखने के मिली है. भारत ने इस साल 26 जनवरी को आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अपनी सैन्य ताकत और सांस्कृतिक का परचम लहराया था.

भारत सरकार पिछले कई सालों से आर्म्ड फोर्सेस में जेंडर इक्वैलिटी को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है. सरकार का लक्ष्य है कि वो महिलाओं को बेहतर लीडरशिप के लिए तैयार करें. इस कड़ी के तहत अप्रैल में पांच महिला अधिकारियों को आर्टिलरी रेजिमेंट की जिम्मेदारी दी गई थी.

सूडान में भेजा गया था महिलाओं की टुकड़ी को

जिसमें नारी सशक्तिकरण एक प्रमुख विषय था. आपकी जानकारी के लिए भारतीय सेना ने हाल में ही कर्नल गीता राणा चीन की सीमा से सटे लद्दाख क्षेत्र में एक स्वतंत्र इकाई की कमान संभालने की जिम्मेदारी थी. वहीं भारतीय सेना कैप्टन शिवा चौहान को इसी साल सियाचिन में तैनात किया है. यही नहीं ने सूडान के विवादित क्षेत्र में 27 महिलाओं की एक सबसे बड़ी टुकड़ी को भेजा था.

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button