रोहिणी आचार्य का पोस्‍ट….. नीतीश का परिवारवाद पर वार…..आखिर क्‍या चल रहा बिहार की सियासत में

Bihar News:रोहिणी आचार्य का पोस्‍ट..... नीतीश का परिवारवाद पर वार.....आखिर क्‍या चल रहा बिहार की सियासत में

New Delhi: बिहार की सियासत में कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं घटी, जिससे यह साफ समझ में आता है कि बिहार की राजनीति में कुछ तो चल रहा है. पहले जेडीयू के अध्‍यक्ष पद से लल्‍लन सिंह की विदाई,  कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍न देने पर नीतीश कुमार का पीएम मोदी को धन्‍यवाद देना, कर्पूरी ठाकुर की 100 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार का परिवारवाद पर निशाना  काफी कुछ संकेत दे जाता है. आज उसी कड़ी में आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने  अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक के बाद एक तीन पोस्ट की.हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

रोहिणी के इस पोस्ट से जेडीयू और आरजेडी के रिश्तों में खटास आने की संभावना बढ़ गई है. सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ने रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जानकारी मांगी है.

क्या कहा रोहिणी आचार्य ने 

रोहिणी ने अपने पोस्ट में कहा, ‘समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है,हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..’ अपनी अगली पोस्ट में रोहिणी लिखती हैं, ‘खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य  विधि का विधान कौन टाले,जब खुद की नीयत में ही हो खोट.’ इसके अलावा अपनी पहली पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, ‘अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..’ रोहिणी की इस पोस्ट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है और इसे अप्रत्यक्ष रूप से जेडीयू पर निशाने के रूप में भी देखा जा रहा है.

बता दें कि पिछले कुछ समय से बिहार में आरजेडी और जेडीयू के रिश्ते में दूरियां आने की चर्चाएं लगातार सामने आ रही है. वहीं कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ऐसी बातें कहीं जिससे माना जाने लगा कि आरजेडी और जेडीयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मांझी ने एक्स पर ‘खेला होबे’ वाला पोस्ट किया. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी पिछले दिनों एक अखबार को दिए इंटरव्यू में नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में आने के सवाल पर कहा कि अगर किसी का प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button