NIA की यूपी और पंजाब में फिर बड़ी कार्रवाई, दो संदिग्धों से पूछताछ

मेरठ। आतंकी साजिशों की भांडाफोड़ करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरूवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की यह छापेमारी पंजाब और वेस्टर्न यूपी के सात ठिकानों पर की गई है। एनआईए की टीम यूपी के अमरोहा और हापुड़ सहित अन्य जगहों पर पहुंची और यहां छापेमारी की। बताया जा रहा है कि हापुड़ से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।
26 दिसंबर को एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल हरकत उल हर्ब ए इस्लाम का खुलासा किया था। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली समेत 16 जगहों पर छापेमारी की गई थी। साथ ही 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें से पांच को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले थे। इस खुलासे के बाद एनआईए की टीम लखनऊ भी पहुंची थी और यहां से भी एक मां-बेटे को हिरासत में लिया था।

Related Articles

Back to top button