मेघालय खदान : 34 दिन बाद नेवी ने निकला पहला शव, 14 की तलाश जारी

शिलॉन्ग। मेघालय के पूर्वी जयंती पर्वतीय जिले की एक कोयला खदान में फंसे 15 श्रमिकों को बचाने के लिए राहत का काम जारी है इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 17 जनवरी को एक मजदूर की डेड बॉडी मिली है जिसके बाद से राहत अभियान को झटका लगा है और अंदर फंसे मजदूरों के बचने की उम्मीदें और कम नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि एक मजदूर की डेड बॉडी 200 फीट की गहराई पर मिली है। इस खदान के अंदर 15 मजदूर फंस गए थे। खनिकों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।
गुरुवार को नेवी के गोताखोरों ने पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की खदान में फंसे एक मजदूर का शव निकाला है। पिछले साल 13 दिसंबर से अवैध कोयला खदान में फंसे 15 खनिकों को बाहर निकालने की लगातार कवायद चल रही थी। इसके लिए उच्च क्षमता वाले दो सबमर्सिबल पंपों के जरिए मुख्य शाफ्ट से पानी निकालने की कोशिश नाकाम रही थी।

Related Articles

Back to top button