पश्चिम बंगाल में आकर ममता बनर्जी पर बरसे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव, कही ये बड़ी बातें

कोलकाता: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें अनुभवी घोटालेबाज बताया। विप्लव ने दावा किया कि प्रदेश की जनता आगामी आम चुनाव में उन्हें उचित जवाब देगी। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपने (ममता) बंगाल में जितने रोजगार पैदा नहीं किए, उससे ज्यादा घोटाले किए हैं। अगर ऐसे घोटालों का अनुभव मापा जाता तो आप सबसे ऊपर होतीं। मैं ऐसा अनुभव नहीं चाहता। मैं एक नया नेता हूं। मैं जनता के सहयोग से एक नए तरीके से सरकार चलाने की कोशिश कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘बंगाल को हिंसा का डर नहीं है। उन्होंने भारत पर 200 सालों तक राज करने वाले ब्रिटिश शासन को खदेड़ दिया, दीदी यहां सिर्फ 7 साल से शासन कर रही हैं। वे उन्हें 2019 के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देंगे।’ पिछले साल बंगाल में ग्राम पंचायत चुनावों में हुई हिंसा और मौतों के लिए बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए देब ने दावा किया कि उनकी सरकार में पिछले 10 महीनों में एक भी राजनीतिक हत्या नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘बंगाल में ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान लगभग 70 राजनीतिक हत्याएं हुईं। त्रिपुरा में भी ग्राम पंचायत चुनाव हुए हैं, वहां विपक्ष की तरफ से एक भी हमला नहीं किया गया।’

Related Articles

Back to top button