विष्णुदेव साय ने सीएम पद की, अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

Chhattisgarh News: विष्णुदेव साय ने सीएम पद की, अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

Chattisgarh:छत्तीसगढ़ में आज विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रायपुर में आयोजित शपथ समारोह में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूद रहे। वहीं, बीजेपी नेता विजय शर्मा और अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हुआ। राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को सीएम पद की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे।
2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 54 सीटों पर जीत दर्ज कर जनादेश पाया है। चुनाव परिणाम घोषित होने के करीब एक सप्ताह बाद भाजपा की ओर से सीएम और डिप्टी सीएम का नाम साफ किया गया। चुनाव जीतने के बाद से कई लोगों के नाम सीएम की रेस में थे। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक आदिवासी चेहरे को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनाया है। विष्णु देव साय आदिवासी समाज से आते हैं और छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज एक बड़ा वोट बैंक है।

कौन हैं विष्णु देव साय

बीजेपी नेता विष्णु देव साय चार बार लोकसभा सदस्य के साथ-साथ मोदी की पहली कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं। वो दो बार विधायक और दो बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button