निर्वाचन आयोग का दल J&K के दौरे पर, सुरक्षा हालातों की लेगा समीक्षा

श्रीनगर। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का एक दल सोमवार को आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों व राज्य में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, उप-निर्वाचन आयुक्त संदीप शर्मा की अगुवाई में दल सात राष्ट्रीय व तीन क्षेत्रीय पाटियों के साथ सोमवार को श्रीनगर में बैठकें आयोजित करेगा।
उन्होंने कहा कि दल कश्मीर घाटी के 10 जिलों व लद्दाख संभाग के दो जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस उपायुक्त सहित शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करेगा। सूत्रों के अनुसार, दल को बीते एक सप्ताह में सीमा-पार तनावों के बाद राज्य के सुरक्षा हालात के बारे जानकारी दी जाएगी।

सूत्रों ने कहा, दिल्ली के लिए कल (मंगलवार) को उड़ान भरने से पहले दल यहां एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगा। ईसीआई का यह दौरा राज्य विधानसभा चुनाव के आम चुनावों के साथ-साथ कराए जाने या बाद के लिए टाले जाने की अटकलों के बीच हो रहा है।

Related Articles

Back to top button