कांग्रेस में जारी अंतर्कलह के बीच CWC की बैठक शुरू,पांच वरिष्ठ नेता नदारद

कांग्रेस (Congress) में जारी अंतर्कलह के बीच कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक शुरू हो गई है. पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस बैठक की अध्यक्षता की है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम (P Chidambaram) समेत पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) भी पहुंचे हैं. वायनाड सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. कुल मिलाकर इस बैठक में 52 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिग्विजय सिंह समेत पांच वरिष्ठ नेता इसका हिस्सा नहीं हैं. बैठक को लेकर बताया गया है कि इसमें आने वाले विधानसभा चुनावों और पार्टी में संगठनात्मक स्तर पर बदलाव को लेकर चर्चा की जाएगी.

नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में CWC पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए अंतरिम चुनाव के बजाय एक पूर्णकालिक अध्यक्ष के लिए संगठनात्मक चुनाव पर सहमति जाहिर कर सकती है. इस बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ CWC सदस्य, स्थायी आमंत्रित लोग और समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हुए हैं. अगले साल उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इस पर भी चर्चा की जाएगी. इसके इतर मौजूदा राजनीतिक स्थिति, बढ़ती महंगाई, किसानों का प्रदर्शन और देश की आर्थिक स्थिति को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

कांग्रेस के शीर्ष निर्णय लेने वाली ये बॉडी कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बाद पहली बार फिजिकल बैठक कर रही है. दरअसल, पार्टी के भीतर कुछ सदस्यों ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा बुलाने की मांग की थी. ऐसी मांग करने वालों में कुछ दलबदल करने वाले लोग भी शामिल है. ये बैठक कांग्रेस की राज्य इकाइयों जैसे पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी हंगामे के बीच हो रही है, जहां पार्टी सत्ता में है. कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के नेताओं की ओर से पार्टी के भीतर संवाद की मांग किए जाने और हाल के महीनों में कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की पृष्ठभूमि में यह बैठक हो रही है.

सिब्बल और आजाद ने बैठक के लिए लिखा था पत्र

पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने CWC की बैठक बुलाने की मांग की थी. आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्य समिति की तत्काल बैठक बुलाई जाए. सिब्बल ने भी पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान के बीच पिछले दिनों पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए तथा संगठनात्मक चुनाव कराए जाने चाहिए. CWC की बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब सुष्मिता देव, जितिन प्रसाद, लुईजिन्हो फालेरियो और कई अन्य वरिष्ठ नेता पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो गए हैं.

CWC के सभी सदस्यों में शामिल हैं ये नाम

बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति में अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित 20 सदस्य हैं. इसमें स्थायी आमंत्रित सदस्यों की संख्या 24 है, जबकि विशेष आमंत्रित सदस्यों की संख्या 9 है. वहीं, कार्यसमिति के सदस्यों में सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, एके एंटनी, अजय माकन, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, गायखहिंगम, गुलाम नबी आजाद, हरीश रावत, भंवर जितेंद्र सिंह, केसी वेणुगोपाल, मलिकार्जुन खड़गे, ओमान चांडी, प्रियंका गांधी, पी चिदंबरम, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघुवीर सिंह मीणा और तारिक अनवर शामिल हैं.

वहीं, स्थायी आमंत्रित सदस्यों में ए चेला कुमार, डॉ अजय कुमार, अधीर रंजन चौधरी, अविनाश पांडे, भक्त चरणदास देवेंद्र यादव, दिग्विजय सिंह, दिनेश गुंडू राव, एचके पाटील, जयराम रमेश, के मुनियप्पा, मानिकम टैगोर, मनीष चतरथ , मीरा कुमार, पीएल पुनिया, पवन बंसल, प्रमोद तिवारी, आरपीएन सिंह, रजनी पाटिल, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, शक्ति सिंह गोहिल, तारिक अहमद करा और विवेक बंसल शामिल हैं.

इसके अलावा, विशेष आमंत्रित सदस्यों में चिंता मोहन, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, जी संजीवा रेड्डी, कुलदीप विश्नोई, लालजी देसाई (कांग्रेस सेवा दल)नीरज कुंदन (एनएसयूआई) सचिन राव श्रीनिवास बीवी (युथ कांग्रेस) और नीता डिसूजा शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button