सीएम बनने के बाद मोहन यादव का पहला फैसला, धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन

MP News: सीएम बनने के बाद मोहन यादव का पहला फैसला, धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन

Bhopal: आज सीएम पद की शपथ लेते ही एक्टिव मोड में मोहन यादव नजर आए. सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज बुधवार को ही मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाला है. कार्यभार संभालते ही उन्होंने पहला आदेश दे दिया है. आदेश के मुताबिक, धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउड स्पीकर बैन किया गया है. इस आदेश के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का हवाला दिया गया है.

शासन की ओर से जारी आदेश की प्रति भी सामने आई है. इसमें लिखा है कि, ‘सामने आया है कि विभिन्न धर्म स्थलों में निर्धारित डेसिबल का उल्लंघन करते हुए लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा है. शोर से मनुष्य के काम करने की क्षमता, आराम और नींद में व्यवधान पड़ता है. शोर वाले वातावरण से हाई बीपी, बेचैनी, मानसिक तनाव, अनिद्रा जैसे प्रभाव शरीर में पाए जाते हैं. इससे कान के आंतरिक भाग में भी समस्या हो जाती है.

इसके आगे लिखा है कि लाउड स्पीकर और हॉर्न यहां  तक के निजी आवासों में भी इस्तेमाल पर व्यापक दिशा निर्देश सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस संदर्भ में दिए गए निर्णय के अंतर्गत जारी किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button