तीसरे वनडे के लिए कुलदीप यादव की हुई टीम में वापसी

भारत पहले ही बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज गंवा चुका है और अब वो क्लीन स्वीप से बचने के लिए शनिवार को मैदान पर उतरेगा. इस मुकाबले से पहले टीम में कुलदीप यादव की वापसी हुई है. दरअसल इस सीरीज में भारत के 3 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय अंगूठे में चोट लगवा बैठे थे. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.रोहित आखिरी वनडे मैच से भी बाहर हो गए. वो तो बिना समय बर्बाद किए मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. रोहित बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा. रोहित के अलावा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने भी पहले वनडे के बाद पीठ में अकड़न की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दूसरे वनडे में आराम दिया गया था और अब वो पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं.

रोहित और कुलदीप सेन के अलावा दूसरे वनडे में तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोटिल हो गए थे और वो भी सीरीज से बाहर गए. कुलदीप और चाहर दोनों को अब एनसीए में रिपोर्ट करना होगा. सीरीज के बीच ही 3 झटके लगने के बाद टीम को मजबूती देने के लिए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले के लिए कुलदीप यादव को चयन समिति ने टीम में शामिल किया है. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल तीसरे वनडे में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

कुलदीप पिछली बार भारत की तरफ से इसी साल अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में नजर आए थे. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले के बाद से ही वो टीम से बाहर थे. अपने पिछले मुकाबले में वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने 18 रन पर 4 विकेट लिए थे.

Related Articles

Back to top button