खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ जेल पहुंचा

Assam:वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद उसे डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है। इस जेल में पहले से ही अमृतपाल के साथियों के बंद रखा गया है। डिब्रूगढ़ जेल पहुंचने के बाद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की एक तस्वीर सामने आई है जहां वह पेपरवर्क करता दिख रहा है। यहां अमृतपाल सिंह के साथ कोई दूसरा शख्स भी बैठा हुआ है जो कुछ पेपरों के काम में लगा हुआ है। वहीं बगल में अमृतपाल भी बैठा हुआ है। बता दें कि 36 दिनों बाद अमृतपाल सिंह को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जान का खतरा होने के कारण भगौड़ा अमृतपाल एक बार फिर पंजाब पहुंचा था। उसके पंजाब पहुंचने की खबर जैसे ही खुफिया एजेंसी को लगी तो उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल को ISI मरवाना चाहती थी। क्योंकि आईएसआई यह जानती थी कि मरा हुआ अमृतपाल पूरे पंजाब में आग लगा सकता था। ऐसे में आईएसआई की इस प्लानिंग की भनक भारतीय खुफिया एजेंसियों को लग चुकी थी।

इस कारण भारत की खुफिया एजेंसियों की प्राथमिकता थी कि किसी भी तरह अमृतपाल को पकड़कर सुरक्षित गिरफ्तार किया जाए। इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस समेत अलग अलग एजेंसियों को काफी लंबा समय लगा। लेकिन अमृतपाल जैसे ही गिरफ्तार हुआ उसे डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों ने अपने लिए उसी दिन कब्र खोद ली थी जिस दिन उन्होंने अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोला था। बता दें कि इससे पहले लंदन जाने की फिराक में अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button