Jammu : सेना को मिली बड़ी सफलता, अनंतनाग मुठभेड़ में मारा गया आतंकी उजैर खान

Jammu: Army gets big success, terrorist Uzair Khan killed in Anantnag encounter

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बीते एक हफ्ते से चल रही मुठभेड़ के बीच भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल अनंतनाग के जंगलों में चल रहे मुठभेड़ के बीच खूंखार आतंकी उजैर खान को मार गिराया गया है. सेना की ओर से इसको लेकर जानकारी भी साझा की गई है. कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग में दहशत फैलाने वाले आंतकी उजैर को जवानों ने मार गिराया है. इसके साथ ही एक और शव को ढूंढा जा रहा है जो सेना के हमले में मारा गया है. शव मिलने के बाद उस शख्स की शिनाख्त की जा सकेगी.

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, एक जवान शहीद

अनंतनाग ऑपरेश फिलहाल खत्म नहीं हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. सेना को शंका है कि कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिन्हें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से इन आतंकियों के पनाह दी जा रही है. यही नहीं गोलीबारी से बचाने के लिए भी इन आतंकियों को पाकिस्तान की सेना की ओर से मदद की जा रही थी.

सुरक्षाबलों ने अपना टारगेट सर्च ऑपरेशन पर लगा रखा है. इस दौरान आतंकियों की चीजों के जब्द करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. जैसे उनके हथियार और जिन साधनों के जरिए वो अन्य साथियों के संपर्क में थे. बता दें कि अनंतनाग एनकाउंटर में चार आतंकी मारे जा चुके हैं. जबकि चार जवान भी शहीद हुए हैं.

सेना ने पूरे इलाके घेर रखा है और मारे गए आतंकी के शव की तलाश की जा रही है. इस मुठभेड़ में रॉकेट लॉन्चर समेत ड्रोन से भी हमले किए गए थे. पहाड़ी पर घना जंगल होने की वजह से इन आतंकियों को ढूंढने में सेना का काफी परेशानी हो रही थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427