महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे संस्कार का विषय नहीं है-स्मृति ईरानी

New Delhi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Smriti Irani)  को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय(Congress leader Ajay Rai) ने जो बयान दिया था, उसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इन सब के बीच एक बार फिर से स्मृति ईरानी ने अजय राय और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत की सेना को लेकर अभद्र टिप्पणी करना, महिला जनप्रतिनिधि जो उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष को हरा चुकी है, उसको लेकर अभद्र टिप्पणी करना अथवा स्वतंत्रता संग्राम में शामिल साधारण हिंदुस्तानियों को कुत्ता कहना आखिर क्या दिकाता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसा क्यों है कि कांग्रेस नेताओं को लगता है कि इस प्रकार के निम्न शब्दों का इस्तेमाल कर गाली देकर क्यों लगता है कि गांधी खानदान खुश हो जाएगा। उन्होंने पूछा कि आखिर वह कौन सा कल्चर है जिसे गांधी खानदान ने कांग्रेस में सर्टिफाई किया है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि चाहे महामहिम राष्ट्रपति जी को लेकर दिए बयान हो, चाहे मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणी हो, चाहे नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी हो, चाहे भारतीय सेना के खिलाफ मामला हो, ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांधी परिवार की उपस्थिति में ऐसा बयान देते हैं। ऐसा क्या है कि गांधी खानदान इस प्रकार की अभद्र व्यवहार को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या गांधी खानदान तभी तरक्की करने देगा, जब आप इस तरह की गंदी गालियां देंगे। अगर ऐसा है तो यह गांधी खानदान के असली चरित्र का उजागर करने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता में महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे संस्कार का विषय नहीं है। उनके राजनीतिक संस्कार का यह दर्पण हो सकता है, पर हमारे में नहीं है।

क्या था मामला

अजय राय ने स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह सिर्फ ‘लटके-झटके’ दिखाने के लिए अमेठी आती हैं। उन्होंने कहा, (अमेठी) सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी। वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि वह (राहुल गांधी) वहां (अमेठी) से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button