वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित, इस ऑलराउंडर का पत्ता कटा

Cricket news: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित, इस ऑलराउंडर का पत्ता कटा

भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया गया है। इंजरी के कारण टीम के एक स्टार खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा है। वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 05 अक्टूबर से होने जा रही है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को लेकर अभी गुवाहाटी में मौजूद है। जहां वे इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को स्क्वाड से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह आर अश्विन को टीम में मौका मिला है।

वनडे वर्ल्ड कप से पहले अक्षर पटेल की इंजरी उनके लिए काफी खराब रही। पूरे साल अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अंतिम समय में टीम से बाहर होना पड़ा है। हाल ही में खेले गए एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अक्षर को इंजरी आई थी। जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो गए थे। उनकी जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज में भी उन्हें रेस्ट दिया गया था। माना जा रहा था कि वह भारत के वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच से पहले फिट हो जाएंगे, लेकन ऐसा नहीं हो सका और अब उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button