स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त के साथ खालिस्तानियों की बद्तमीजी, गुरुद्वारे में जाने से रोका

Britain: स्कॉटलैंड के ग्लासगो में खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani supporters)  द्वारा भारतीय उच्चायुक्त के खिलाफ विरोध किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यहां भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी( Vikram Doraiswami) को ग्लासगो में स्थित गुरुद्वारे में जाने से रोक दिया गया। इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया गया और भारतीय उच्चायुक्त को कार से बाहर उतरने नहीं दिया गया। बता दें कि विक्रम दोराईस्वामी ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त हैं। इस मामले पर भारतीय समुदाय के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।

आतंकवादियों पर कनाडा का बहुत उदार रवैया-यूएस में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

इस बाबत एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को सिख यूथ यूके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उच्चायुक्त के लंगर परोसने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान वीडियों में एक खालिस्तान समर्थक गुरुद्वारा समिति के सदस्य के साथ बहस करता है। वीडियो में 2 लोग उच्चायुक्त की कार के पास जाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान खालिस्तानी समर्थक जबरदस्ती उच्चायुक्त के कार का दरवाजा खोलने का प्रयास करते हैं। लेकिन जब उच्चायुक्त की कार का दरवाजा नहीं खुलता तो वे वापस लौट जाते हैं।

एक खालिस्तानी समर्थक ने इस वीडियो में कहा है कि हमने सुना कि लंदन और एडिनबर्ग के भारतीय राजदूत यहां आने वाले हैं। हम गुरुद्वारे गए और लंगर खाया और फिर हम बाहर आए क्योंकि हमने सुना की उच्चायुक्त की कार आ चुकी है। खालिस्तान समर्थक ने कहा, हम जानते हैं कि वे (भारत) क्या खेल खेल रहा है कनाडा में।  यह हम जानते हैं। यह हमारे मुंह पर तमाचा है। कनाड़ा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सदन में खुले तौर पर भारत की निंदा की थी। इसके बाद भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया गया था। लेकिन हमारे लोग जो हमारी गुरुद्वारा समितियां चलाते हैं, उन्हें खुले आम आमंत्रित करते हैं। खालिस्तानी समर्थक ने इस वीडियो में कहा कि भारतीयों के साथ ऐसा ही होना चाहिए।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button