पाकिस्‍तान की खराब हालत के लिए इमरान खान ने बाजवा पर साधा निशाना

Lahore: लगातार सेना को अपने निशाने पर रखने वाले इमरान(Imran) ने एक बार फिर सेना और इसके पूर्व प्रमुख को देश के खराब हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया। इमरान ने दावा किया कि उनकी पार्टी देश कि एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाल सकती है।

कराची में चल रही पाकिस्तान  (पीटीआई) पार्टी की महिला सभा को वीडियो लिंक के जरिए लाहौर से संबोधित करते हुए इमरान ने एक बार फिर खुद को अपदस्त किए जाने के पीछे पूर्व सेना प्रमुख रिटायर जनरल कमर जावेद बाजवा को दोषी ठहराया। उन्होंने देश के वर्तमान राजनैतिक और आर्थिक हालत के लिए भी बाजवा पर आरोप लगाए। खान ने यह आशंका जाहिर की कि अगले चुनावों में उनकी पार्टी को कमजोर करने के लिए पॉलिटिकल इंजीनियरिंग का सहारा लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने सेना को ऐसी गलती न करने की हिदायत दी।

इमरान ने दावा किया कि सैन्य संस्थानों ने अपनी पुरानी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है। इसलिए मेरी पार्टी को अगले चुनावों में कमजोर करने के लिए पॉलिटिकल इंजीनियरिंग शुरू की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की शक्ति से घबराते हुए सैन्य संस्थाएं कराची मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के अलग-अलग धड़ों को एक करने में लगी है। इसके साथ ही वे बलूचिस्तान अवामी पार्टी के नेताओं को पाकिस्तान पीपल्स पार्टी में भेज रहे हैं।

इमरान ने सेना पर आरोप लगाया कि वह पंजाब प्रांत में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को सत्ता में लाने का प्रयास कर रही है। इमरान कहा कि हमारी सेना पहले ही देश को बहुत नुकसान पहुंचा चुकी है। लेकिन फिर भी वह अपने भूतकाल से कुछ सीखना नहीं चाहती। इससे पहले इमरान खान वर्तमान आर्मी चीफ असीम मुनीर और उनकी राजनीति के बारे में चेतावनी दे चुके हैं। बाजवा की आलोचना करते हुए इमरान ने कहा, पूर्व सेना प्रमुख देश को संकट में डालने के लिए जिम्मेदार हैं। इमरान ने आगे कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव ही हमारे देश को इस संकट से बाहर निकाल सकता हैं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button