मुझे एक ही फिल्म में 9 अलग तरह के किरदार करने को मौका मिल रहा है- स्वरा भास्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर(Swara Bhaskar) अपनी नेचुरल एक्टिंग और बेबाकी के लिए मशहूर हैं। वह उन स्टार्स में से एक हैं जो हर चैलेंजिंग रोल को करने का टैलेंट रखती हैं। अब उनकी आगामी फिल्म कुछ ऐसी है जिसमें वह अकेली ही 9 किरदारों को निभाने का हौसला दिखा रही हैं। उनकी फिल्म ‘मिसेज फलानी'(Mrs Falani) की शूटिंग बुधवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हो गयी। सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात ये है कि स्वरा भास्कर ‘मिसेज फलानी’ में 9 विभिन्न तरह की भूमिकाएं निभाती नजर आएंगी। दरअसल, इस एक ही फिल्म में अलग-अलग तरह की 9 कहानियां दिखाई जाएंगी और हरेक कहानी में स्वरा भास्कर एक अलहदा अंदाज में दिखाई देंगी। यह पहला मौका होगा जब स्वरा भास्कर किसी फिल्म में 9 अलग-अलग तरह के रोल निभाती दिखाई देंगी।

स्वरा भास्कर को है रिलीज का इंतजार 

‘मिसेज फलानी’ में एक साथ 9 किरदार करने को लेकर स्वरा भास्कर काफी उत्साहित नजर आईं। उन्होंने कहा, “अमूमन किसी कलाकर को किसी फिल्म में दोहरी अथवा तिहरी भूमिकाएं निभाने का मौका मिलता है।  मुझे एक ही फिल्म में 9 अलग तरह के किरदार करने को मौका मिल रहा है जो खुद मेरे अविश्वसनीय सा है। उम्मीद है कि फिल्म के साथ-साथ आपको मेरे सभी किरदार भी पसंद आएंगे। मैं फिल्म की शूटिंग शुरू होने को लेकर जितनी उत्साहित हूं, मुझे फिल्म की रिलीज का भी उतनी ही बेसब्री से इंतजार है।”

इस मौके पर स्वरा भास्कर, फिल्म के निर्देशक मनीष किशोर, रायपुर शहर के मेयर एजाज ढेबर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य सलाहकार गौरव द्विवेदी ने भी अपनी विशेष मौजूदगी दर्ज कराई।

‘थ्री एरोज प्रोडक्शनस प्राइवेट लिमिटेड’ के बैनर तले बन रही ‘मिसेज फलानी’ के निर्देशक मनीष किशोर ने कहा, “फिल्म की सभी कहानियां सामाजिक ताने-बाने में रची बसी हैं जिनके माध्यम से संदेश देने की भी कोशिश की गयी है।” याद दिला दें कि मनीष किशोर ने फिल्मी दुनिया में क़दम रखने से पहले से कई मशहूर टीवी शोज का लेखन और निर्माण कर चुके हैं। शरमन जोशी स्टारर ‘काशी: इन सर्च ऑफ गंगा’ के जरिए उन्होंने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। पुलकिट सम्राट और इसाबेल कैफ स्टारर फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का लेखन और निर्माण भी मनीष किशोर ने ही किया है जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button