पाकिस्तान में अगले साल 11 फरवरी को आम चुनाव, आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

Pakistan news:पाकिस्तान में अगले साल 11 फरवरी को आम चुनाव, आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

Pakistan:पाकिस्तान में अगला आम चुनाव अगले साल फरवरी महीने की 11 तारीख को होने जा रहा है। पाकिस्तान में चुनाव कब होंगे यह बहुत दिनों से रहस्य बना हुआ था। अब इस रहस्य से पर्दा उठ गया है।
पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि देश में आम चुनाव 11 फरवरी को होगा। पाकिस्तान चुनाव आयोग के वकील सजील स्वाति ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण 29 जनवरी तक पूरा होगा जिसके बाद चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
बता दें कि पाकिस्तान में कानून है कि नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं के विघटन के 90 दिनों के भीतर चुनाव होने चाहिए। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) काजी फैज ईसा, न्यायमूर्ति अमीन-उद-दीन खान और न्यायमूर्ति अतहर मिनल्लाह की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और अन्य द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई की।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button