उनके लिए परिवार फर्स्ट है और मोदी के लिए नेशन फर्स्ट, तेलगांना में बोले पीएम मोदी

PM MODI IN TELANGANA:उनके लिए परिवार फर्स्ट है और मोदी के लिए नेशन फर्स्ट, तेलगांना में बोले पीएम मोदी

Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं जहां उन्होंने श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम ने संगारेड्डी में 7200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखाई. यहां एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने परिवारवाद को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं लगातार दूसरे दिन तेलंगाना में हूं जितना उत्साह मैं तेलंगाना के लोगों में बीजेपी के लिए देख रहा हूं उतना ही मेरा विश्वास और भी बढ़ता जा रहा है। आपके इस प्यार को मैं तेलंगाना के विकास के रूप में दोगुना कर के दूंगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये परिवारवादियों ने देश को लूटा और अपनी तिजोरियां भरी। मुझे जो सरकार से हर महीने की सैलेरी मिलती है उसमें से मैं कुछ न कुछ लोगों पर खर्च कर देता हूं।…परिवारवादियों ने सरकारों में रहकर महंगे गिफ्ट लिए हैं लेकिन मैं मिले सारे गिफ्ट की नीलामी कर देता हूं और जो पैसे आते हैं वो पैसे मां गंगा की सेवा में लगा देता हूं।”” वो कहते हैं – परिवार पहले, मोदी कहता है – राष्ट्र प्रथम। उनके लिए उनका परिवार भी सब कुछ है। मेरे लिए देश का हर परिवार सब कुछ है। इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया। मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक आप देख लीजिए जहां-जहां परिवारवादी पार्टियां राज की वहां पर परिवार तो मजबूत हुआ लेकिन वो राज्य बर्बाद हुआ।…जब मैं परिवारवाद का विरोध करता हूं, जब मैं कहता हूं कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है, तो ये लोग जवाब नहीं देते बल्कि उल्टा कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है।'”आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। इसका कारण है कि मैं इनके सैंकडों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आज आपको एक गारंटी दे रहा हूं कि अगले कुछ वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। ये वादा भी पूरा होगा क्योंकि ये मोदी की गारंटी है।”

Related Articles

Back to top button