दीया सिंह और प्रेमचंद बैरवां को मिली डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी, वासुदेव देवनानी बने स्‍पीकर

Jaipur:दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ये थर्ड सरप्राइज दिया है। चार बजे विधायक दल की मीटिंग शुरू हई थी जिसमें विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक खत्म होने के बाद राजस्थान के नए सीएम और डिप्टी सीएम का ऐलान किया गया।

राजस्थान में भाजपा राज में कभी दो उपमुख्यमंत्री नहीं रहे। 1952 से लेकर अब तक प्रदेश में पांच उपमुख्यमंत्री रहे। इनमें चार कांग्रेस और एक भाजपा के राज में बनाए गए थे। वहीं, 2002-2003 में कांग्रेस राज में दो डिप्टी सीएम रहे थे।  1993 में भाजपा ने पहली और आखिरी बार हरिशंकर भाभड़ा को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया था। इस बार पार्टी ने एक उपमुख्यमंत्री बनाकर 30 साल बाद यह प्रयोग दोहराया। दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं इसलिए यह भाजपा की ओर से एक नई शुरुआत है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button