CWC की बैठक में राहुल गांधी ने इस्तीफे देने की पेशकश की

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में शामिल होने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी से पहले पहुंची थी। इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, सिद्धारमैया, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, कैप्टन अमरिंदर सिंह, आरपीएन सिंह, मोतीलाल वोरा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इस बैठक में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश कर दी है। लेकिन कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा नहीं देने की बात कह रहे हैं।
आपको बताते जाए कि 2014 के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस की सिर्फ 8 सीटें बढ़ीं हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीट जीती थीं। जबकि इस बार पार्टी को महज 52 सीट मिली हैं, जिससे उसे लोकसभा में विपक्ष का स्थान नहीं मिलेगा। इसके लिए भी 54 सीटें चाहिढ। राहुल गांधी अपने पुराने गढ़ अमेठी को भी बचाने में सफल नहीं हो सकें हैं।

कांग्रेसी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाएगा और पार्टी उनके नेतृत्व में ही काम करेगी। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी ही पार्टी को सही नेतृत्व दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button