गरीब कल्याण में कांग्रेस भले पीछे हो, लेकिन भ्रष्टाचार में लगातार आगे बढ़ रही, छत्‍तीसगढ़ में गरजे पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कुछ लोगों ने मिलकर घमंडिया गठबंधन बनाया है। इनका एकमात्र लक्ष्य भारत, भारतीयता और भारतीय संस्कृति को मिटाना है। पीएम ने कहा यह लोग मिलकर सनातन को मिटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसे लोग शायद भूल गए हैं कि सनातन हमारे जीवन जीने का एक तरीका है और इसे अंनतकाल तक नहीं मिटाया जा सकता है।

राज्य के रायगढ़ में एक जनसभा में कहा कि अब विपक्षी गठबंधन ने तय किया है कि वे भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा यानी जो संस्कृति हज़ारों साल से भारत को एक किए हुए है, ये लोग सत्ता के लालच में उसे तोड़ना चाहते हैं। सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके जूठे बेर खाने का आनंद लेते हैं। सनातन संस्कृति वह है, जिसे रानी लक्ष्मीबाई, मां अहिल्याबाई और महात्मा गांधी मानते थे।

पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस जिस तरह घोटालों की राजनीति करती है उसमें सिर्फ उसके नेताओं की तिजोरी भरती है। गरीब कल्याण में भले पीछे हों लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। आप कल्पना करिए, अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य की जनता के लिए तमाम कार्य करना चाहती है लेकिन यहां की सरकार विकास कार्यों में तमाम रोड़े अटकाती देती है, जिससे कार्यों में बाधा लग जाती है।

मोदी ने आगे कहा कि एक वक्त छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली हमलों और हिंसा से होती थी लेकिन बीजेपी सरकार (केंद्र) के प्रयासों से छत्तीसगढ़ की पहचान विकास कार्यों की वजह से हो रही है. आगे पीएम ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार विकास नहीं, हवा हवाई बातों में जुटी रहती है, जिसका नुकसान छत्तीसगढ़ की जनता, युवाओं को उठाना पड़ा है.

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है. कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीब हटाने की गारंटी दी थी. कांग्रेस अपने जमाने में अपना काम ठीक से करती तो मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती.

Related Articles

Back to top button