खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद कनाडा का पहली बार आया बयान

Canada news:खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद कनाडा का पहली बार आया बयान

खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की एयर इंडिया को उड़ाने की धमकी के बाद कनाडा की ओर से पहला बयान आया है।कनाडा ने भारत को सूचित किया है कि उन्होंने हवाई अड्डों और एयर इंडिया विमान की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच की जा रही है।हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने कनाडा की ओर से आए बयान की पुष्टि की है।

क्या कहा कनाडा के अधिकारियों ने?

रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी सरकार विमानन के लिए किसी भी खतरे को गंभीरता से लेती है, वह ऑनलाइन प्रसारित हो रहे हालिया खतरों की बारीकी और अपने सुरक्षा साझेदारों के साथ जांच कर रहे हैं। इसके अलावा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस खतरे की जांच कर रही है।एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा के सभी खतरों को गंभीरता से लेती है, जिसमें ऑनलाइन खतरे भी शामिल हैं।

क्या है SFJ की धमकी का मामला?

खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा संबंधों में चल रहे राजनयिक तनाव के बीच 4 नवंबर को SJF प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर पंजाबी सिखों को चेतावनी दी।उसमें उसने लोगों को जान का खतरा बताते हुए 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरने को कहा था। पन्नू ने वैंकूवर-लंदन तक ‘वैश्विक नाकाबंदी’ का आह्वान किया।वीडियो के बाद भारत ने कनाडा से एयरलाइन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427