महादेव ऐप घोटाले में फंसा बॉलीवुड, ED की रडार पर ये 14 सितारे

चर्चित महादेव ऐप घोटाले मामले में लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भोपाल, कोलकाता और मुंबई समेत कई जगहों पर छापे मारकर 417 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त की है।जैसे-जैसे मामले में जांच आगे बढ़ रही है, इस पर चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। नई जानकारी के मुताबिक ED को मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ सबूत मिले हैं। ये हस्तियां अब ED की रडार पर है।

 क्या है महादेव ऐप घोटाला

महादेव ऐप एक अवैध प्लेटफॉर्म है, जिस पर पोकर, क्रिकेट, बैडमिंटन और अन्य खेलों में सट्टा लगाया जाता है। सट्टे का पैसा बेनामी खातों में जमा होता है और खिलाड़ियों को इन्हीं बेनामी खातों से जीती हुई रकम भी भेजी जाती है।रिपोर्ट के मुताबिक, ये घोटाला करीब 5,000 करोड़ रुपये का है। 2021 में इस घोटाले का खुलासा छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया था। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में 3,033 से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल हुआ।

घिरे टाइगर श्रॉफ समेत ये सितारे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऑनलाइन सट्टेबाजी और धोखाधड़ी मामले में ED को 14 बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ सबूत मिले हैं।छापेमारी के दौरान मिले कागजों के जरिए इन हस्तियों के नाम सामने आए हैं।संदेह के घेरे में आई हस्तियों में टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, सनी लियोनी, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, नुसरत भरूचा, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, विशाल ददलानी, अली असगर, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और भाग्यश्री जैसे नाम शामिल हैं।

आरोपी की शादी में पहुंचे थे सितारे

जांच अधिकारी अब इन लोगों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और अन्य सबूत जुटा रहे हैं। आरोप है कि ये हस्तियां घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में पहुंची थीं। ये लोग न सिर्फ वहां मौजूद थे, बल्कि अपनी प्रस्तुति भी दी थी।शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी सितारे शादी के जश्न में चार चांद लगाते नजर आ रहे हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सितारों को प्रस्तुति के लिए भुगतान किया गया था।

शादी में खर्च हुए थे 200 करोड़ रुपये

खबर के अनुसार, घोटाले के सरगना सौरभ ने UAE में आलीशान शादी की थी, जिसमें 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदारों को नागपुर से प्राइवेट जेट में ले जाया गया।शादी के कार्यक्रमों में कई मशहूर हस्तियों ने भी प्रस्तुतियां दी थीं। मुंबई के मशहूर वेडिंग प्लानर, डांसर और साज-सज्जा वालों को आयोजन का जिम्मा दिया गया था। इन लोगों को भुगतान करने के लिए हवाला का इस्तेमाल किया गया था।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button