बिना जांच के ही सेना और सरकार ने मुझे दहशतगर्द मान लिया है: इमरान खान

Islamabad: पाकिस्तान में हर तरफ से मुश्किल में घिरे इमरान खान ने बुधवार शाम को एक वीडियो मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि अगर चुनाव होते हैं और इमरान खान प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह पाकिस्तान के आर्मी चीफ को नहीं हटाएंगे.

मुल्क के नाम संबोधन से पहले इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि गिरफ्तारी से पहले शायद ये मेरा आखिरी ट्वीट हो। फौज ने मेरे घर को पूरी तरह से घेर लिया है। इमरान खान ने इस ट्वीट के बाद राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के ड्रामे के पूछे सरकार और फौज का हाथ बताया। इमरान ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि पाकिस्तान लीबिया और सीरिया बने। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के साढ़े सात हजार लोगों को पकड़ा गया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग हैं जो पाकिस्तान को तोड़ना चाहते हैं।

इमरान खान ने इस दौरान पाकिस्तान आर्मी चीफ पर फिर से उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. इमरान ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना चुनावों से डरी हुई है. हालांकि उन्होंने यह दावा भी किया है कि देश की 70 प्रतिशत आवाम उनके साथ खड़ी है.

इमरान ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि बिना जांच के ही उन्हें सेना और सरकार ने दहशतगर्द मान लिया है. उन्होंने अपनी स्पीच में स्पष्ट किया है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह पाकिस्तान छोड़कर नहीं जाएंगे.

Related Articles

Back to top button