क्रैश के बाद एएलएच ध्रुव फ्लीट के सभी हेलिकॉप्टर के उड़ान पर लगी रोक

Jammu-Kashmir: एएलएच फ्लीट (एडवांस्ड लाइटवेट हेलिकॉप्टर) के हेलिकॉप्टर के तीसरे क्रैश के बाद सेना ने यह फैसला किया है. दो महीने में ऐसा दूसरी बार है जब ध्रुव हेलिकॉप्टर बेड़े को जांच के लिए ग्राउंड किया गया है.

एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि एएलएच ध्रुव फ्लीट का एक हेलकॉप्टर मार्च महीने में मुंबई में क्रैश कर गया था. राहत की बात ये है कि इस हेलकॉप्टर ने कुछ पहले ही वीवीआईपी ड्यूटी को अंजाम दिया था. वहीं एक अन्य हेलिकॉप्टर केरल के कोच्चि में अप्रैल महीने में क्रैश कर गया. इस हेलिकॉप्टर का कोस्ट गार्ड इस्तेमाल कर रहा था. ध्रुव हेलिकॉप्टर बेड़े के हेलिकॉप्टर ग्राउंड किए जाने के बाद सेना को मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है.

तकनीकी खराबी के चलते हेलिकॉप्टर ने की एमरजेंसी लैंडिंग

दुर्घटनाग्रस्त एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में अभियान पर था. भारतीय सेना के उत्तरी कमान मुख्यालय ने अपने बयान में बताया कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते उसे किश्तवाड़ इलाके में मरुआ नदी के तट पर एहतियाती लैंडिंग की गई थी. दो पायलट और एक टेक्नीशियन हेलिकॉप्टर में सवार थे. एमरजेंसी लैंडिंग की वजह से उन्हों चोटें आई.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button