मेयर चुनाव को लेकर भिड़ी AAP और BJP, सड़कों पर किया विरोध प्रदर्शन

Delhi Mayor Election: दिल्ली में मेयर के चुनाव को लेकर सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच जोर-आजमाइश चल रही है. 6 जनवरी को एमसीडी हाउस में हुई झड़प के खिलाफ दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के बाहर सोमवार, 9 जनवरी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, वहीं आम आदमी पार्टी के समर्थक भी सड़क पर उतर आए. आप समर्थकों ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध-प्रदर्शन के बीच भीड़ को काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. दिल्ली से बीजेपी के सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सीएम केजरीवाल उपद्रवी नगर पार्षदों को निलंबित नहीं करते. बीजेपी सांसद ने कहा- हमारी महिला नगर पार्षदों के साथ मारपीट करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई, इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. हम एलजी से उपद्रवी पार्षदों को निलंबित करने के लिए अनुरोध करते हैं.

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी समर्थकों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ विरोध मार्च का आयोजन किया गया है, जिसमें दोनों दलों की ओर से आरोप-प्रत्‍यारोप चल रहे हैं. एक ओर जहां आप समर्थकों ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास तक मार्च किया.

पुलिस ने इस्तेमाल की वॉटर कैनन

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर जमा हुए 2,000 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिल्ली पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. यह विरोध-प्रदर्शन राष्ट्रीय राजधानी के लिए एक नए महापौर का चुनाव करने के लिए एक बैठक के दौरान बड़े पैमाने पर विवाद के कुछ दिनों बाद हो रहा है.

बीते दिनों सदन के अंदर ही बीजेपी और आप के पार्षदों को आपस में लड़ते और नारे लगाते देखा गया क्योंकि मेयर चुनने के लिए की गई बैठक ठप हो गई और मेयर के लिए दिल्ली का 10 साल का इंतजार जारी रहा. बीजेपी और आप दोनों पार्टियों ने दावा किया कि दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में शुक्रवार को हुई झड़प में उनके पार्षदों को चोटें आई हैं.

आप के आरोप- एलजी ने लांघी सीमा

आप ने आरोप लगाया कि मेयर चुनाव से पहले एल्डरमेन के नामांकन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की साजिश की बू आ रही है. नियमानुसार मनोनीत सदस्य चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं. आप ने मेयर के चुनाव की अध्यक्षता करने के लिए अस्थायी अध्यक्ष के रूप में भाजपा पार्षद, सत्य शर्मा को नियुक्त करने के लिए एलजी की भी आलोचना की है. आप ने इस पद के लिए सदन के वरिष्ठतम पार्षद मुकेश गोयल के नाम की सिफारिश की थी.

पिछले महीने निकाय चुनावों में 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल करने वाली आप ने शीर्ष पद (मेयर) के लिए शैली ओबेरॉय और आशु ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, 104 वॉर्ड जीतने वाली बीजेपी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है.

दिल्ली से बीजेपी के 7 लोकसभा सांसद, आप के 3 राज्यसभा सदस्य और दिल्ली अध्यक्ष द्वारा मनोनीत 14 विधायक भी मेयर के चुनाव में भाग लेंगे. वहीं, कांग्रेस, जिसके 9 पार्षद हैं, उसने मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना द्वारा नगर निगम में 10 मनोनीत सदस्यों को नियुक्त करने के कदम से आप और बीजेपी नेताओं का आमना-सामना शुरू हो गया था. जहां आप ने एलजी पर राज्य सरकार से परामर्श किए बिना नियुक्तियां करने पर निशाना साधा, वहीं बीजेपी ने कहा कि एलजी के पास ऐसा करने के अधिकार हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button