24 घंटे में 406 तालिबान आतंकियों का खात्मा, अफगान रक्षा मंत्रालय का दावा

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान और स्थानीय सरकार के बीच शांति वार्ता को लेकर अभी तक ठोस नतीजे नहीं आए हैं और वहां की सेना का तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान एयरफोर्स और सेना के ऑपरेशन में 406 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में सेना और एयरफोर्स के ऑपरेशन में 209 तालिबान आतंकवादी घायल भी हुए हैं।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान वहां के नंगरहार, लाघमन, गजनी,  पक्तिया, खोस्त, कंधार, जाबुल, हेरात, जौजन, बाल्ख, फरयाद, हेलमंद, तखर, बघलान और कपीसा प्रांतों में एयरफोर्स और सेना ने तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन किया है और इस ऑपरेशन में 406 आतंकवादियों का खात्मा किया गया है।

Related Articles

Back to top button