हाथरस जा रहे पीएफआई के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार, मुथरा में पुलिस ने पकड़ा

नई दिल्ली: हाथरस जा रहे पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को मुथरा में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप एवं संदिग्ध साहित्य (शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला) मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि इनका संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एवं उसके सहसंगठन कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से है ।

पुलिस के मुताबिक यह सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर टोल प्लाजा मांट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । इसी बीच स्विफ्ट डिजायर नंबर- डीएल 01जेडसी 1203 आई जिसमें 4 लोग सवार थे। इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी और इन्हें रोका गया। चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इनके द्वारा अपना नाम 1- अतीक उर रहमान, पुत्र-रौनक अली, निवासी-नगला थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर । 2- सिद्दीकी पुत्र-मोहम्मद चैरूर, निवासी बेंगारा थाना मल्लपुरम । 3- मसूद अहमद, निवासी-जरवल थाना व कस्बा जरूर रोड जनपद बहराइच  और 4- आलम, पुत्र-लाइक पहलवान, निवासी-घेर फतेह खान थाना कोतवाली जनपद रामपुर बताया। पत्रकार बन कर हाथरस की आग पूरे देश में भड़काने में लगा था केरल का पीएफआई एजेंट, अतीकुर्रहमान ने फंड रेजिंग की कमान सँभाली थी , ये चारों मास्टरमांइड थे।इनके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप एवं संदिग्ध साहित्य (शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला) मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि इनका संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एवं उसके सहसंगठन कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से है । स्थानीय थाना मांट जनपद मथुरा द्वारा चारों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है ।

Related Articles

Back to top button