सुप्रीम कोर्ट में रामलला के वकील ने राम मंदिर को लेकर दी ये दलीलें

अयोध्या/ नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद (Ram Janmabhoomi-Babri Masjid dispute )में रोजाना सुनवाई चल रही है। पहले हफ्ते की सुनवाई के आखिरी दिन पक्षकार रामलला विराजमान की तरफ से पक्ष रखा। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस धनंज वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस. अब्दुल नजीर वाली पांच सदस्यों वाली संवैधानिक पीठ कर रही है। रामलला विराजमान के वकील के. परासरन ने कहा कि जन्मस्थान की सटीक जगह नहीं है, लेकिन इसका मतलब आसपास के इलाकों से भी हो सकता है। पूरा क्षेत्र ही जन्मस्थान है। कोई विवाद नहीं है कि यह भगवान राम का जन्मस्थान है। हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष विवादित क्षेत्र को जन्मस्थान कहते हैं।

Related Articles

Back to top button