सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने लिया यू-टर्न, रामचबूतरे को भगवान राम का जन्मस्थान नहीं मानते

अयोध्या/नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई प्रारंभ हो गई है। आज सुनवाई का 31वां दिन है और मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें दी जा रही है। बुधवार को सुनवाई प्रारंभ होते ही मुस्लिम पक्ष की ओर से जफरयाब जिलानी ने मंगलवार को दिए गए बयान पर यू-टर्न लेते हुए कहा कि वह रामचबूतरे को भगवान राम का जन्मस्थान नहीं मानते हैं, ये हमने स्वीकार नहीं किया है, बल्कि हिंदुओं का विश्वास है। हमने सिर्फ 1886 में दिया गया कोर्ट का आदेश आपके सामने रखा था। सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा कि हमारा भी वही स्टैंड है जो राजीव धवन की ओर से रखा गया है।

Related Articles

Back to top button